हरसूद, खालवा व खण्डवा विकासखण्डों में आज से रोजगार मेले लगेंगे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हरसूद, खालवा व खण्डवा विकासखण्डों में आज से रोजगार मेले लगेंगे

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खण्डवा के सहयोग एवं सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से भर्ती केम्प आयोजित किए जायेंगे। जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका परियोजना श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि ये रोजगार मेले 21 को जनपद पंचायत खालवा, 22 को जनपद पंचायत हरसूद व 23 को जनपद पंचायत खण्डवा में प्रातः 10 से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास निर्धारित की गई है। जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका परियोजना श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि आवेदक का वजन 55 किलो होना चाहिए। भर्ती शिविर में आते समय आवेदक को 10 वी की अंकसूची, स्वयं का 1 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। आवेदक भर्ती शिविर में प्रोस्पेक्टस फार्म शुक्ल 350 रुपये के साथ पहुंचकर आवेदन कर सकते है। इसमे प्रशिक्षण उपरांत ओद्योगिक क्षेत्रों में 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जायेगी। वेतन लगभग 10 हजार से 13 हजार के बीच रहेगा तथा पी एफ, पेंशन, ग्रेच्यूटी, बीमा, मेडिकल, आवास एवं मेस की सुविधा भी दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा से उनके मोबाइल नम्बर 8949460821 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Created On :   21 Nov 2020 10:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story