- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- एलसीबी की गिरफ्त में फंसे तीन चोर,...
एलसीबी की गिरफ्त में फंसे तीन चोर, 12 दुपहिया वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में वाहन चोरी की बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर,अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत ने जांच कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए थे। वरिष्ठ अधिकारी के आदेश मिलते ही एलसीबी प्रमुख संतोष महल्ले की अगुवाई में पीएसआई सागर हटवार तथा टीम ने जांच करते हुए तेल्हारा के तीन युवकों को धर दबोचा। जांच के दौरान आरोपी वाहन चोरी के मामले में शामिल होने से पल्ला झाड रहे थे, लेकिन पुलिस की दबिश के सामने आरोपी टूट गए तथा उन्होंने वाहन चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से चोरी की 12 दुपहिया वाहन मूल्य 5 लाख 85 हजार रूपए का जब्त कर लिया। कार्रवाई में पीएसआई के साथ सदाशिव सुलकर, नितिन ठाकरे, संदीप तावडे, अब्दुल माजीद, मोहम्मद रफीक, अक्षय बोबडे, शेख नफीस, सुशील खंडारे, रोशन पटले तथा सीसीटीएन कक्ष के प्रशांत पाटील, सतीश भातखेडे, शुभम सुरवाडे शामिल थे।
स्थानीय स्तर पर नहीं हो रही जांच
पुलिस थाने की सीमा में वाहन चोरी होने के बाद पुलिस मामला तो दर्ज कर लेती है। लेकिन वाहनों की जांच करने में स्थानीय पुलिस किसी प्रकार की रूचि नहीं दिखाती है। जबकि प्रत्येक पुलिस थाने में 5 से 6 कर्मचारियों का डीबी स्कॉड कार्यरत है। किसी थाने में तो दो स्कॉड बनाए गए है। लेकिन यह कर्मचारी जांच करने की बजाए दूसरे ही कामों में व्यस्त दिखाई देते हैं। पुलिस महकमे में चर्चा है कि यदि डिटेक्शन करने की जिम्मेदारी एलसीबी तथा विशेष दल निभा रहा है तो थाने में गठित डीबी की आवश्यकता नहीं है?
यह पकड़े गए
एलसीबी ने गुप्त जानकारी के आधार पर तेल्हारा शहर के संताजी चौक निवासी 23 आकाश संतोष धारपवार, सिध्दार्थ नगर निवासी 25 वर्षीय सिध्दार्थ उर्फ सिद्धु देवराव दामोदर, नाथ नगर निवासी 19 वर्षीय विक्की गजानन वानखडे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में आरोपियों से कुछ और भी नए तथ्य उजागर होने की पूरी संभावना है।
चार जिले से चुराए गए वाहन
एलसीबी ने जब्त किए वाहनों में अकोला से 2 बुलढाणा से 5, अमरावती से 3, नागपुर से 1 तथा एक वाहन जिसके बारे में जानकारी नहीं है जब्त किए हैं। एलसीबी द्वारा जब्त किए गए वाहनों के सभी मालिकों ने सम्बन्धित पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई है। जिससे आगामी दिनों में आरोपियों की परेशानी और बढने वाली है क्योंकि जिन थानों की सीमाओं से वाहन चोरी गई है वे सभी आरोपियों से पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लेंगे।
Created On :   27 Oct 2021 6:03 PM IST