बमीठा में प्रेमिका को वीडियो कॉलिंग करते हुए लगाई थी युवक ने फांसी

Girl hanged while video calling her girlfriend in Bamitha
 बमीठा में प्रेमिका को वीडियो कॉलिंग करते हुए लगाई थी युवक ने फांसी
 बमीठा में प्रेमिका को वीडियो कॉलिंग करते हुए लगाई थी युवक ने फांसी

युवक पहले से ही शादीशुदा था, पुलिस जुटी जांच में 
डिजिटल डेस्क  छतरपुर ।
बमीठा निवासी 29 वर्षीय युवक सतीश खरे द्वारा फांसी लगाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सतीश का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  फांसी पर झूलने से पहले वह अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए फांसी लगाई, क्योंकि पुलिस जब युवक के शव की जांच की तो उसके पास से जो मोबाइल मिला। उसमें वह फांसी लगाने के चंद सेकंड पहले तक वीडियो कॉलिंग से बात कर रहा था। पुलिस का कहना है कि सतीश और उसकी प्रेमिका के बीच जब मोबाइल पर बातचीत हो रही थी। उसी समय किसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई और सतीश ने फांसी लगा ली। बमीठा थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत का कहना है कि सतीश के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच  की जा रही है। जांच के बाद ही  पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा कि वस्तुस्थिति क्या है। वैसे प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सतीश वीडियो कॉलिंग से अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि सतीश पहले से शादीशुुदा था।

Created On :   6 Jan 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story