शासकीय अस्पताल बदहाल, गोरसेना ने किया चक्का जाम

Government hospital in bad condition, Gorsena jammed
शासकीय अस्पताल बदहाल, गोरसेना ने किया चक्का जाम
मानोरा शासकीय अस्पताल बदहाल, गोरसेना ने किया चक्का जाम

डिजिटल डेस्क, मानोरा। स्थानीय शासकीय अस्पताल में मरीज़ों को स्वास्थ सुविधा नहीं मिल पा रही है । अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के अनुपस्थित रहते के साथही यहां उपचार के लिए आनेवाले मरीज़ों के साथ भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं होता । इस कारण अस्पताल की असुविधा और चिकित्सक-नर्सों के बर्ताव को लेकर मानोरा तहसील गोरसेना की ओर से जिला शल्यचिकित्सक से अनेक मर्तबा शिकायत की गई । लेकिन शासकीय अस्पताल की विविध समस्याओं को सुलझाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्यान ना दिए जाने से बुधवार 3 अगस्त को गोर सेना की ओर से स्थानीय दिग्रस चौक पर चक्काजाम आंदोलन किया गया । इस आंदोलन के कारण कुछ समय के लिए यहां की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई । इसबीच मानोरा के पुलिस निरीक्षक की पहल पर मानोरा के शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डा. नांदे तथा नायब तहसीलदार जी.एम. राठोड को आंदोलन स्थल पर बुलाया गया । इस समय आंदोलनकारियों की समस्याओं को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाकर 15 दिन में सभी मांगे मंजूर किए जाने का आश्वासन नायब तहसीलदार जी.एम. राठोड द्वारा दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया । आंदोलन में जिलाध्यक्ष प्रकाश राठोड, जिला उपाध्यक्ष आशिष राठोड, तहसीलाध्यक्ष गोपाल चव्हाण, कपिल गोर माही, बिरसा क्रांतिदल जिलाध्यक्ष आनंद खुले, सचिव सुनील राठोड, जिला सहसचिव अरविंद चव्हाण, पूर्व सरपंच रामराव चव्हाण, सुनील जाधव, ज्ञानेश्वर राठोड, रवी चव्हाण, पंजाब चव्हाण, रामजीवन राठोड, वैभव महाराज, रवींद्र जाधव, किशोर पालतिया, अमोल पवार, रवी जाधव, लखन राठोड, सुभाष चव्हाण, सुजित जाधव, शेषराव चव्हाण, युवराज जाधव, देव राठोड, गोकुल आडे, निलेश राठोड, पवन राठोड समेत सैकड़ों गोर सैनिक उपस्थित थे।

Created On :   5 Aug 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story