- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गर्वनर श्री लालजी टण्डन आज जबलपुर...
गर्वनर श्री लालजी टण्डन आज जबलपुर में - राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेंगे Governor
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्यपाल श्री लालजी टण्डन का सुबह तकरीबन 11.30 बजे भोपाल से विशेष विमान द्वारा डुमना आगमन हुआ । डुमना विमानतल पर उनकी अगवानी संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने की । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा , रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति कपिलदेव मिश्र , नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्विद्यालय के कुलपति पी डी जुयाल , कलेक्टर भरत यादव , पुलिस अधीक्षक अमित सिंह , नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की सयुंक्त सचिव अमिता प्रसाद भी डुमना विमानतल पर मौजूद थीं । डुमना विमानतल से सर्किट हॉउस पहुँचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे
राज्यपाल श्री लाल जी टण्डन यहाँ शहीद स्मारक परिसर में 14 अक्टूबर से आयोजित किये जा रहे दो दिनों के राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के होंगे। राज्यपाल का तकरीबन 11 बजे भोपाल से विशेष वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा । वे शाम 5.55 बजे से 7.10 बजे तक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा शाम 7.40 बजे डुमना विमानतल से विशेष विमान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगें । जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के दौरान श्री टण्डन सर्किट हॉउस में ठहरेंगे ।
अधिकारियों ने लिया था तैयारियों को जायजा
इसके पूर्व राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर श्री यादव ने प्रशासन , पुलिस एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सँस्कृति महोत्सव के आयोजन स्थल का जायजा लिया ।इसके साथ ही रविवार को राज्यपाल श्री लालजी टण्डन के सोमवार 14 अक्टूबर को जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने डुमना विमानतल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे ।
Created On :   14 Oct 2019 1:22 PM IST