जिले की चना फसल उत्पादकता 7 से 15 क्विंटल पर पहुंची

Gram crop productivity of Risod district reached 7 to 15 quintals
जिले की चना फसल उत्पादकता 7 से 15 क्विंटल पर पहुंची
रिसोड़ जिले की चना फसल उत्पादकता 7 से 15 क्विंटल पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. वर्ष 2021-22 रबी मौसम में चना फसल की संधोशित नज़र अंदाज उत्पादकता, समर्थन मूल्य को लेकर जिले में चना फसल की उत्पादकता इससे पूर्व 7 क्विंटल पर थी । यानी किसान अपना चना समर्थन मूल्य के अनुसार केवल 7 क्विंटल उत्पादकता दे पाते थे जो अब 1 अप्रैल 2022 के आदेशानुसार 15 क्विंटल पर की गई है । वाशिम जिले के पालकमंत्री शंभूराज देसाई से रिसोड़-मालेगांव निर्वाचनक्षेत्र के विधायक अमित सुभाषराव झनक ने प्रयास कर अधिवेशन में मांग की थी । इस मांग को सफलता मिलने से आगे वाशिम जिले की चना फसल उत्पादकता 7 से 15 क्विंटल की गई है । इस आदेश के कारण जिले के किसानों को भारी दिलासा मिला है और उन्हें बड़े पैमाने पर लाभ भी मिलंेगा । विधायक अमित सुभाषराव झनक के प्रयासों से चना उत्पादक किसानों ने समाधान व्यक्त किया है ।

Created On :   8 April 2022 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story