स्कूल के सामने से किसान की दुपहिया चोरी

Growing crime graph - Farmers two wheeler theft from in front of the school
स्कूल के सामने से किसान की दुपहिया चोरी
बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ स्कूल के सामने से किसान की दुपहिया चोरी

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। स्थानीय शिवाजी विद्यालय के गेट के सामने से एक किसान की दुपहिया चोरी होने की घटना 11 मार्च को घटी । पुलिस सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसोड़ तहसील के ग्राम मोहजा इंगोले निवासी किसान प्रमोद उद्धव जाधव श्री शिवाजी विद्यालय में बच्चों को दुपहिया से लाते और ले जाते है । 11 मार्च को भी वह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 37 ई 223 से बच्चों को शाला छोड़ने आए । बाद में जब वह बच्चों को वापस ले जाने के लिए शाला में आए तो उन्होंने अपनी दुपहिया शाला के गेट पर खड़ी की अौर बच्चों को लाने के लिए भीतर गए । जब वे वापस लौटे तो उन्हें अपनी दुपहिया नज़र नहीं आई । जाधव ने दुपहिया को काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका । उन्होंने दुपहिया चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई । दुपहिया का मूल्य 20 हज़ार रुपए है और पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ  अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

Created On :   16 March 2022 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story