समृध्द भारत निर्माण में योगदान दें युवा

Guidance of Koshyari - Youth contribute in building a prosperous India
समृध्द भारत निर्माण में योगदान दें युवा
कोश्यारी का मार्गदर्शन समृध्द भारत निर्माण में योगदान दें युवा

डिजिटल डेस्क, अकोला। महाराष्ट्र के राज्यपाल तथा विश्व विद्यालयों के कुलपति भगतसिंह कोश्यारी ने कहा कि नए तथा समृध्द भारत निर्माण के लिए नए कृषि स्नातक अनुसंधानकर्ता योगदान दें। अनाज की पैदावार में अग्रणी भारत अब इन अनुसंधानकर्ताओं की खोज से बेहतर व अधिक पोषण मूल्य देने वाले कृषि उत्पादों को बढ़ावा दें।डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विश्व विद्यालय के 35 वें दीक्षांत समारोह में हाइब्रिड मोड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीक्षांत उपाधि प्राप्त छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने मार्ग दर्शन किया। समारोह में कृषि मंत्री दादाजी भुसे, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहासंचालक डा.आर.सी.अग्रवाल, महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विवि नागपुर के उपकुलपति डॉ.आशीष पातूरकर उपस्थिति रहे, जबकि परभणी विश्व विद्यालय के उपकुलपति डॉ.अशोक धवन, पूर्व उपकुलपति डा.एम.एल.मदान, डॉ.शरद निंबालकर एवं डॉ.व्यंकटराव मायंदे ऑनलाइन जुड़े। जबकि पीकेवी के उपकुलपति डॉ.विलास भाले तथा कुलसचिव डा.सुरेंद्र कालबांडे मंच पर उपस्थित थे। 

यह हुए पुरस्कृत

शुक्रवार के दीक्षांत समारोह में 3559 स्नातकों को उपाधियां प्रदान की गई। प्रत्यक्ष रूप से पदक प्राप्त छात्रों को ही आयोजन में शामिल किया गया। जिसमें आचार्य उपाधिधारक 24, जबकि स्वर्ण पदक प्राप्त 31, रजत पदक प्राप्त 16 तथा 33 नकद पुरस्कारार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। 

 

Created On :   29 Oct 2021 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story