ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए गुलमोहर फाउंडेशन ने 30 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन कराई उपलब्ध

Gulmohar Foundation has provided 30 oxygen concentrator machines for patients suffering from oxygen deficiency
ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए गुलमोहर फाउंडेशन ने 30 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन कराई उपलब्ध
ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए गुलमोहर फाउंडेशन ने 30 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन कराई उपलब्ध

एक पखवाड़े में सार्थक प्रयास से सिंगापुर से पहुंच गई मशीनें प्रायमरी ऑक्सीजन की समस्या को करेगी हल
डिजिटल डेस्क  बालाघाट ।
सामाजिक सेवा में अग्रणी गुलमोहर फाउंडेशन ने कोविड.19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए सिंगापुर से 30 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई है, जो ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों को ईलाज कराने अस्पताल तक पहुंचने में प्रायमरी मददगार के रूप में साबित होगी। लगभग 21 लाख की अनुमानित लागत से मंगवाई गई यह मशीनें बालाघाट पहुंच गई है, जिसमें 20 मशीनें 5 लीटर ऑक्सीजन और 10 मशीनें 10 लीटर ऑक्सीजन वाली मशीनें है। सबसे खास बात यह है कि अब तक जिले में मंगवाई गई अन्य ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन से यह मशीन मरीजों के लिए बहुपयोगी है, जिसमें अस्पताल तक मरीज के पहुंचने के लिए लग रही मशीन से ऑक्सीजन का डाटा मॉनिटर में न केवल नजर आयेगा बल्कि इसमें पल्स मीटर और नेबुलाईजेशन की भी सुविधा है। पहली खेप में 5 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट की खपत देने वाली मंगवाई गई बहुपयोगी ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन को मरीजों की सेवा गुलमोहर फाउंडेशन अध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता और डॉ. अक्षय चतुरमोहता ने इसे समर्पित किया। अनुराग चतुरमोहता ने बताया जिले में कोविड.19 के बिगड़ते हालत और मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या होने की मिल रही जानकारी हद्रय को द्रवित करने वाली थी। जिसका समाधान निकालते हुए गुलमोहर फाउंडेशन ने लगभग एक 10 से 12 दिन पूर्व सिंगापुर की ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन सप्लाई करने वाली कंपनी से अपने स्त्रोतो के आधार पर चर्चा की और मशीनों के लिए एकमुश्त राशि प्रदान कर उन्हें मरीजों की समस्याओं को देखते हुए अतिशीघ्र मशीनों को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया बालाघाट में महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य, सुशील जैन या मुझसे स्वयं और लालबर्रा में रवि अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल से संपर्क कर लोग ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन का लाभ ले सकते है। यह सेवा पूर्णतया नि:शुल्क होगी।
 

Created On :   3 May 2021 2:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story