ग्वालियर: हितग्राहियों का कराया सोशल इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ग्वालियर: हितग्राहियों का कराया सोशल इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा बाल भवन सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित स्वनिधि से समृद्वि की ओर शिविर के चैथे दिन आज 412 से अधिक हितग्राहियों का सोशल इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग कराया गया, जिससे हितग्राहियों को डिजीटल लेने देन की जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही ऑनलाइन डिजीटल लेनदेन कैसे करें, इसका प्रशिक्षण लिया। शिविर में निगम के कर्मचारियों को बताया गया कि वह किस प्रकार से डिजीटल बन सकते हैं तथा डिजीटल बनने के कितने फायदे हैं तथा डिजीटली पेमेंन्ट करने पर मिलने वाली छूट के बारे में भी जानकारी दी।

उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में नगर निगम, ग्वालियर के कर्मचारी अधिकारी के अतिरिक्त श्रम विभाग, जिला अपूर्ति विभाग, बैंकर्स, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, जिला शहरी विकास अभिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित हुये। उनके द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत हितग्राहियों को उपरोक्त योजनान्तर्गत लाभांवित किया गया एवं चयनित हितग्राहियों का सोशल इकोनोमिक प्रोफाइलिंग का कार्य कराया गया।

उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि माह के प्रथम सप्ताह में 01 फवरी से 06 फरवरी तक बाल भवन में लगने वाले कैम्प में पथ विक्रेता साथियों के लिए भारत सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जावेगा। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का लाभ जिन हितग्राहियों का प्राप्त होगा वे भारत में कही भी रहकर कही भी सस्ते दरों पर राशन प्राप्त कर सकेंगे एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुडे़ लोगो को कम दरों पर बीमा किया जावेगा एवं इन योजनाओं से हितग्राही के परिवारजनों को भी लाभांवित किया जावेगा।

Created On :   5 Feb 2021 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story