किशोरी से कुकर्म मामले के आरोपी को दें फांसी

Hang the accused in the rape case of a teenager
किशोरी से कुकर्म मामले के आरोपी को दें फांसी
तेलंगाना रेप कांड किशोरी से कुकर्म मामले के आरोपी को दें फांसी

डिजिटल डेस्क, देऊलगांव राजा। तेलंगाना में एक किशोरी के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या मामले में शामिल आरोपी को फांसी की सजा दें, ऐसी मांग सिख सकलगर समाज बंधुओं ने एक ज्ञापन के जरिए देश के गृहमंत्री अमित शाह से की है। स्थानीय तहसीलदार द्वारा भेजे गए इस ज्ञापन के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर अल्पसंख्यक समाज की किशोरी के साथ यह जघन्य अपराध किया है, इसलिए आरोपी समाज के लिए घातक है। इसी के चलते एेसे आरोपियों को फांसी की सजा दें, एेसी मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन सौंपते समय पापासिंह बावरे, अजितसिंह बावरे, दयासिंह बावरे, गोपीसिंह बावरे, भाई जोगिदरसिंह बावरे, अर्जुन सिंह बावरे, करणसिंह बावरे, बलजित सिंह बावरे, दीपक बोरकर, राजू मांटे, सुभाष दराडे, शेख सलीम, आतिश कासारे, अमोल काकड़, सचिन व्यास, काशीफ  कोटकर, सूरज हनुमंते, प्रकाश बस्सी, शेख लाला उपस्थित रहे।

Created On :   1 March 2022 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story