हरदा: पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हरदा: पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं हरदा डॉ. आर. गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को प्रातः काल ग्राम हंडिया में एक तथा 7 एवं 8 जनवरी को हरदा नगर पालिका क्षेत्र में चार कवि एवं दो कबूतर मृत पाए गए। 8 जनवरी को 3 मृत पक्षियों के सैंपल तथा पोल्ट्री बर्ड्स के 20 फीकल सैंपल राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जिले में चार पोल्ट्री फॉर्म संचालित है, जिनमें मृत्यु की सूचना नहीं है। सभी पोल्ट्री फार्मर्स को आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है। जिले में 18 छोटे बड़े तालाब है, कहने में अब तक प्रवासी पक्षियों के आगमन की सूचना नहीं है, उन्हें भी निगरानी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिले में पदस्थ पशु चिकित्सक एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों, जिनके द्वारा सैंपल कलेक्शन की कार्यवाही की जा रही है, उन्हें पीपीई किट्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान कर दी गई है। मृतक पक्षियों की सूचना प्राप्त होने पर पशु चिकित्सा विभाग के अमले के द्वारा सैंपल कलेक्शन एवं अपनी उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मृत पक्षियों को डिस्पोजल, डिसइन्फेक्शन एवं सैनिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए जिले के कुक्कुट पालको एवं जन सामान्य को बर्ड फ्लू से बचाओ एवं रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी समाचार पत्रों एवं व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के मुर्गी पालकों को बाहरी व्यक्ति या अन्य नए पक्षियों को पोल्ट्री फॉर्म में प्रवेश ना देने हेतु समझाइश दी गई है। साथ ही बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है।

Created On :   9 Jan 2021 10:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story