- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: स्वास्थ्य विभाग द्वारा...
नीमच: स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के दोरान बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य संबधी हेल्प लाइन नम्बर सेवा प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़े कुप्रभाव से बचाव से रोकथाम हेतु संवेदना हेल्पलाइन प्रारंभ की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर कई दुष्प्रभाव देखने में आ रहे है, जिसमें बच्चों के भावनात्मक एवं मानसिक स्तर पर नकारात्मक रूप से प्रभावित होने की संभावना होती है। इसे ध्यान में रखते हुए संवेदना नामक टोल फ्री टेली काउंसलिंग सेवा 18001212830 प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत सायकोलोजिकल सपोर्ट प्रदान कराया जा रहा है। सोमवार से शनिवार को सुबह 10 से एक बजे तक एवं 3 से शाम 8 बजे तक टोल फ्री सेवा पर संपर्क किया जा सकता है। कोई भी आमजन इस संवेदना टोलफ्री 18001212830 पर संपर्क कर विषय विशेषज्ञों से जानकारी ले सकते है।
Created On :   6 Nov 2020 2:58 PM IST