- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- गुनौर जपं की ग्राम पंचायत सथनिया...
गुनौर जपं की ग्राम पंचायत सथनिया में निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार
डिजिटल डेस्क ,गुनौर । गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सथनिया में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। यहां निर्माण कार्यो सहित हितग्राही मूलक योजनाओ में जमकर अनियमित्तायें की जा रहीं हैं। सथनिया ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ पीसीओ, उपयंत्री, एसडीओ की मिलीभगत के चलते निर्माण कार्यों में राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सथनिया में कूप निर्माण में व्यापक पैमाने पर गडबडियां की गई है। हरिजन बस्ती में निर्माण किये गए निर्मल नीर कूप में कार्य से ज्यादा राशि आहरण के आरोप ग्रामीणों ने लगाए है। इसी तरह हितग्राही वेदप्रकाश त्रिपाठी के स्वीकृत कपिलधारा कूप को पूर्ण कर दिया गया है जबकि मात्र 25 प्रतिशत कार्य ही हुआ है। उक्ताशय की शिकायत हितग्राही द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर करवाई गई है किंतु जिम्मेदारों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। लंगडा चौधरी का कूप भी आधा अधूरा ही बनाया गया है। वहीं जीआरएस के भाई स्वामीदीन के खेत मे पूर्व निर्मित कूप को दिखाकर जीआरएस द्वारा अपने घर परिवार के सदस्यों के नाम मजदूरी डालकर राशि का आहरण कर लिया गया है। इसके अलावा अप्रोच रोड माध्यमिक शाला में भी कार्य से ज्यादा राशि आहरित करने के आरोप लग रहे हैं। तालाब के विस्तारीकरण में कार्य से ज्यादा राशि आहरित करने के आरोप हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास में भी भारी अनियमित्तायें की जा रहीं हैं। सथनिया ग्राम पंचायत की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यहां पर सबकी मिलीभगत से शासकीय राशि की बंदरबांट की जा रही है। पंचायत के निर्माण कार्यो का निरीक्षण एवं मूल्यांकन उपयंत्री ही करते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि जिम्मेदार उपयंत्री कभी मैदान में कार्यो को देखते ही नही घर बैठे ही निरीक्षण और मूल्यांकन कर देते हैं।
इनका कहना है
""मामला संज्ञान में लाया गया है उसकी जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।""
Created On :   23 Feb 2022 11:27 AM IST