पत्नी को ससुराल छोड़ने गए पति के साथ मारपीट

Husband who went to leave his wifes in-laws house, assaulted
पत्नी को ससुराल छोड़ने गए पति के साथ मारपीट
विवाद पत्नी को ससुराल छोड़ने गए पति के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, नांदूरा | पत्नी को ससुराल छोड़ने गए पति के साथ मारपीट करने की घटना तहसील के  जिगांव में २० नवम्बर को घटी। मामले में आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान सुखदेव कोली (३०) निवासी सुकली तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगाव खा. ने नांदूरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शिकायतकर्ता पत्नी को ससुराल छोड़ने गया था। इस समय तुकाराम पिवलतकर, सुरेश पिवलतकर, विशाल पिंवलतकर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने उन आरोपियों के खिलाफ  अ.प.नंबर ७००/२१ धारा ३२४, ३२३ के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच  पुलिस हेडकॉन्स्टेबल निवृत्ती बाठे कर रहे हैं।

Created On :   24 Nov 2021 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story