- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रीवा में टैंकर में भरकर ला रहे थे...
रीवा में टैंकर में भरकर ला रहे थे अवैध शराब
डिजिटल डेस्क रीवा । शराब तस्करी के लिए तस्करों ने नया प्रयोग किया, जिस पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस को देखकर टैंकर चालक भाग निकला। अनियंत्रित ट्रैक्टर-टैंकर समेत गोविंदगढ़ तालाब में गिर गया। गोविंदगढ़ पुलिस ने 639 लीटर शराब पकड़ी है जिसकी कीमत 2 लाख 87 हजार 550 रुपये बताई गई है। गोविंदगढ़ टीआई आरबी सोनी ने बताया कि इस मामले में उमाशंकर चतुर्वेदी ,अतुल तिवारी, कामता पाठक, आकाश मिश्रा, वृन्दावन चतुर्वेदी सहित शराब ठेकेदार को आरोपी बनाया गया है। जिसमें 3 गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुखबिर की सूचना पर गोविंदगढ़ तालाब के समीप जिगना मार्ग पर घेराबंदी कर सफेद रंग की 4 पहिया गाड़ी को रोका गया। जिसकी जांच करने पर सीट के नीचे 10 कार्टून शराब मिली। इस वाहन में सवार लोगों में उमाशंकर उर्फ लाला चतुर्वेदी 25 वर्ष निवासी चौराए अतुल तिवारी 24 वर्ष निवासी बनकुइयां एवं कामता पाठक 26 वर्ष निवासी सकरवट शामिल है। रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   26 March 2021 2:15 PM IST