- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- देउलगांव राजा तहसील के घाटों से...
देउलगांव राजा तहसील के घाटों से सैकड़ों ब्रास रेती की अवैध तस्करी

डिजिटल डेस्क, देउलगांव राजा। रेती माफिया और राजस्व विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से रेत तस्करी के माध्यम से प्रतिदिन शासन को लाखों रूपये का नुकसान भुगतना पड़ रहा है। अवैध रेत तस्करी के संदर्भ में राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी प्रेम आनंद वानखेडे से चर्चा करने पर उन्होंने अवैध रेत तस्करी के बारे में वास्तविकता को स्वीकारते हुए एक दिन पहले ही रेत तस्करी पर निर्बंध लगाए जाने की जानकारी दी। इसका अर्थ विगत कुछ दिनों से खुलेआम रेत तस्करी चलने का मामला सामने आया है। इस अवैध रेत तस्करी के पीछे तस्करी में लिप्त संबंधित अधिकारियों के चेहरे उजागर करने की आवश्यकता है। देउलगांव राजा तहसील के रेती घाटों से विगत पंद्रह दिनों में रेत घाट से सैकड़ों ब्रास रेती चोरी छिपे खोदकर ली जा चुकी है। हो रही रेती तस्करी के सदंर्भ में हमारे संवादादता ने राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी वानखेडे से फोन द्वारा जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि हमने शनिवार से अवैध रेती बंद की हुई है। ऐसा होने के बाद भी देउलगांव राजा शहर की कॉलोनियों में हजारों ब्रास अवैध रेती संग्रह पड़े हैं। ऐसे सवाल शहर और तहसील की जनता अवैध रेती के संग्रह को देख कर रही है। इस ओर जिलाधिकारी ने ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है, एेसी चर्चा नागरिकों में हो रही है।
Created On :   14 Dec 2021 6:04 PM IST