- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- सिटी सेंटर क्षेत्र में निगमायुक्त...
सिटी सेंटर क्षेत्र में निगमायुक्त ने किया डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण आम जनों से की चर्चा
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज सिटी सेंटर स्थित अनुपम नगर, गोविंदपुरी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आम जनों से चर्चा की एवं नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने का आग्रह किया। निगमायुक्त ने वार्ड 30 स्थित अनुपम नगर व गोविंदपुरी क्षेत्र में प्रातः भ्रमण कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को देखा तथा कॉलोनी के रहवासियों से चर्चा कर गाड़ी के बारे में पूछा जिसमें नागरिकों ने बताया कि कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन आता है तथा साफ सफाई व्यवस्था उनके यहां ठीक है। निगमायुक्त श्री वर्मा ने आम जनों से आग्रह किया कि अपने घर से निकलने वाला कचरा प्रतिदिन सूखा एवं गिला अलग अलग करके ही गाड़ी में डालें तथा गौ सेवा के उद्देश्य से खाना सड़क पर ना डालें । यदि आपको गौ सेवा करनी है, तो लाल टिपारा स्थित गौशाला में गायों को खाना खिलाएं। सड़क पर खाना डालने से सड़क पर गंदगी फैलती है। शहर को साफ व स्वच्छ रखने में सहयोग करें। इसके साथ ही यदि सफाई व्यवस्था में कोई परेशानी हो तो सफाई व्यवस्था के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। इसके साथ ही दुकानदारों से अनिवार्य रूप से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए यदि दुकानदार डस्टबिन नहीं रखेंगे तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त श्री वर्मा ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन चालकों एवं स्वच्छता कार्य में लगे सफाई कर्मियों से भी चर्चा कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चैहान, वार्ड मॉनिटर श्री हसीन अख्तर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वार्ड 42 में चला स्वच्छता अभियान वार्ड क्रमांक 42, मोर बाजार,गांधी मार्केट दुकानदारों के साथ वार्ड में प्रस्तावित सफाई दूतों के साथ, उनकी उचित एवं प्रभावी भूमिका तथा सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। अधिकाधिक दुकानदार भाइयों का सहयोग मिले, सफाई वयवस्था और बेहतर हो इस विषय में व्यापक चर्चा हुई। सभी दुकानदार भाई अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखें तथा डोर टू डोर कलेक्शन, सफाई के बाद सड़क पर कचरा न आये इस विषय में प्रयास पर फोकस डाला गया। सभी दुकानदार भाइयों द्वारा सफाई कार्य में अनुलग्न कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई। वार्ड मोनीटर श्री बलवीर सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। दुकानदार भाइयों ने अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखने, मास्क पहनने तथा सैनिटाइजर रखने तथा वार्ड को पूर्णरूपेण स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
Created On :   15 Jan 2021 3:46 PM IST