- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्याज के बदले हड़पे 15 लाख के जेवर...
ब्याज के बदले हड़पे 15 लाख के जेवर - रख लिए है कोरे चेक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाने में शास्त्रीब्रिज चंद्रिका टॉवर निवासी राजेश समैया ने सूदखोर द्वारा 15 लाख रुपए कीमत के जेवर हड़पे जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पीडि़त ने बताया कि उसने व्यापार के लिए ब्याज पर 15 लाख रुपए लिए थे। बदले में सूदखोर ने उससे 3 कोरे चेक व 15 लाख कीमत के सोने के जेवर गिरवी रख लिए थे। जेवर व चेक वापस माँगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सूदखोर की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार राजेश समैया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि व्यापार के लिए रुपयों की जरूरत पडऩे पर उसने वर्ष 2018 में कमानिया गेट के पास रहने वाले संदीप सिंघई से डेढ़ प्रतिशत ब्याज की दर पर 15 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। रकम लेते समय संदीप द्वारा उनसे 3 कोरे चेक व 84 ग्राम वजनी 15 लाख के सोने के जेवर बतौर जमानत अपने पास रखते हुए जेवरों में हेराफेरी न करने व चेक बैंक में नहीं लगाने की बात कही थी। रकम लेने के बाद जून 2019 तक प्रतिमाह साढ़े 22 हजार रुपए ब्याज चुका रहा था। उसके बाद रुपयों की व्यवस्था न होने पर ब्याज देना बंद कर दिया था। जब उसने संदीप से कहा कि वह जेवर वापस कर दे तो वह जेवर बेचकर रकम चुकता कर देगा। इस पर उसने कहा कि उसने जेवर गलवा दिए हैं, वहीं चेक देने से इंकार कर दिया। जेवर व चेक वापस माँगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 406, 294, 506 एवं धारा 4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
Created On :   17 March 2020 3:18 PM IST












