- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए...
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए त्यौहार अपने घरों में ही मनाएँ कलेक्टर ने धर्मगुरूओं की बैठक में की अपील
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं आगामी माहों अगस्त एवं सितम्बर में मनाए जाने वाले त्यौहारों के संबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिले के धर्मगुरूओं की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त सम्माननीय धर्मगुरूओं का स्वागत करते हुए त्यौहारों के आयोजन के संबंध में गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि वे धार्मिक स्थलों पर शासन के निर्देशों का पालन कराने के साथ फेस कवर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने हेतु एनाउंसमेंट कराएं तथा धार्मिक स्थलों पर बैनर आदि के माध्यम से अपील भी जारी करें। बैठक में एडीएम श्री किशोर कन्याल सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कोई भी धार्मिक कार्यक्रम एवं त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जायेगा, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झाँकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी। बल्कि लोग अपने-अपने घरों में पूजा एवं उपासना कर सकेंगे। धार्मिक एवं उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को देखते हुए एक समय में 5 से अधिक लोग एकत्रित न हों। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी त्यौहार घर पर ही मनाएं, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं। इसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल रहें। बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं ने अपने सुझाव देते हुए सहमति व्यक्त की कि शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कराया जायेगा।
Created On :   18 July 2020 4:30 PM IST