अकोला जीएमसी में आवश्यक पदों की कमी

Increasing corona patients, Lack of required posts in Akola GMC
अकोला जीएमसी में आवश्यक पदों की कमी
बढ़ रहे कोरोना मरीज अकोला जीएमसी में आवश्यक पदों की कमी

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले समेत समूचे महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जीएमसी तथा संलग्न सर्वोपचार अस्पताल में आवश्यक संसाधन एवं चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने सोमवार को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को भेंट दी। पूछताछ एवं पूरी जानकारी के बाद यह समस्या सामने आयी कि, अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की कमी है। जिससे आने वाले समय में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराना मुश्किल हो सकता है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर ठेका प्रणाली पर पद भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं। 

पदों का जायजा

शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में आवश्यकता से कम मैन पावर उपलब्ध है। जिसका जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने सोमवार को जायजा लिया। इस दौरान सहायक अधीष्ठाता डा.घोरपडे, आरडीसी प्रा.संजय खडसे, डा.मुकुंद अष्टपुत्रे,डा.अंभोरे,डा.दिनेश नेताम समेत सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। जीएमसी में उपलब्ध मैन पावर का कलेक्टर ने जायजा लिया साथ ही श्रेणी निहाय एवं पद निहाय जानकारी ली वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोिवड वार्डों में लगने वाले अतिरिक्त मैन पावर का व्यवस्थापन कैसे करेंगे इस पर बैठक में चर्चा की गई। जिसके अनुसार आवश्यक कक्ष सेवक, परिचारिका, सफाई कर्मी आदि पदों को ठेका प्रणाली से भरने के लिए प्रक्रिया आरम्भ करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए। जिस अनुपात में मरीजों की संख्या बढ़ेगी उस अनुपात में चरणबध्द तरीके से बढ़े हुए मैन पावर की नियुक्ति करें ऐसा भी जिलाधिकारीने कहा। उन्होंने प्राध्यापक, सहयोगी प्राध्यापक, प्रयोग शाला टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, वैद्यकीय अधिकारी,परिचारिका,कक्ष सेवक,सफाई कर्मचारी आदि पदों का भी जायजा लिया। 

 

 

Created On :   12 Jan 2022 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story