- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जनजाति बाहुल्य ग्राम घसुंडी जागीर...
जनजाति बाहुल्य ग्राम घसुंडी जागीर की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, नीमच। कलेक्टर श्री जितेंद्रसिंह राजे ने शुक्रवार को नीमच तहसील के जनजाति बाहुल्य ग्राम घसुंडी जागीर में गांव की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गांव में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री राजे ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव में राशन की दुकान से राशन सामग्री मिलती है, तो ग्रामीणों ने कहा कि मिलती है, गांव में बिजली भी पर्याप्त मिल रही है। पेयजल की भी कोई समस्या नहीं है। ग्रामीणों ने पिपलिया जागीर से हरवार तक सड़क निर्माण की मांग की, इस पर कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में सीसी करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। ग्रामीण नंदलाल ने बीपीएल कार्ड बनाने का अनुरोध किया इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे नंदलाल की पात्रता का परीक्षण कर, बीपीएल राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई करें। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि बच्चों को आंगनबाड़ी से पोषण आहार नियमित रूप से मिल रहा है स्कूल के बच्चों को मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं। ग्रामीणों ने मजरा भीलो का खेड़ा को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने कहा कि भीलो का खेड़ा, खड़मालिया व गांधीपुरा मजरे को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु अपडेशन की कार्रवाई करवाई जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम घसुंडी जागीर में देवनारायण के देवरे के आसपास शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी कलेक्टर ने तहसीलदार को दिए। ग्राम चैनपुरा के मनोहर लाल रावत ने चैनपुरा में मीडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नत करने की मांग की इस पर कलेक्टर ने परीक्षण करवाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मनोहर लाल रावत ने चैनपुरा में मोबाइल कवरेज नहीं मिलने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया, इस पर कलेक्टर ने कहा कि वे बीएसएनएल अधिकारियों से चर्चा कर, इस समस्या के समाधान के प्रयास करेंगे। कलेक्टर श्री जितेंद्रसिंह राजे ने ग्रामीणों से बाल विवाह रोकथाम में सहयोग करने और बाल विवाह नहीं करने की समझाईश दी। उन्होंने सरपंच से कहा कि वह ग्रामीणों को बाल विवाह रोकथाम और नशामुक्ति के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने और उन्हें पढ़ालिखा कर, समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का भी आह्वान किया।
Created On :   21 Nov 2020 4:04 PM IST