बार्शिटाकली में नशीला गांजा जब्त

Intoxicating ganja seized in Barshitakali
बार्शिटाकली में नशीला गांजा जब्त
अकोला बार्शिटाकली में नशीला गांजा जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में गठित विशेष दल को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर बार्शिटाकली के खड़कपुरा में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की जिसमें खड़कपुरा परिसर निवासी 22 वर्षीय सैयद फैयाज खान मलिक सैयद निसार को एक झोले में गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सम्बन्धित युवक अपने घर पर गांजे की बिक्री करता है। उसके पास से गांजा जब्त किया गया। जो 550 ग्राम निकला। इसके अलावा छापामार कार्रवाई में एक इलेक्ट्रानिक तराजू, गांजा बिक्री से प्राप्त 800 रूपए नकद मिलाकर 7 हजार रूपए का गांजा आरोपी के पास से पकड़ा गया। लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बार्शिटाकली पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई एस पी जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील के दल ने की। 

Created On :   28 Nov 2021 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story