जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, बच्चे की भी मौत

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, बच्चे की भी मौत

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कोरोना काल में भी आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया। हमले की चपेट में आए एक पांच साल के नाबालिग बच्चे की भी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, पादशाही बाग में मोटरसाइकिल से आए आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान श्यामल कुमार शहीद हो गए। उनके सिर में गोली लगी थी। वहीं पांच साल का बच्चा नेहान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों ने दम तोड़ दिया।

 

Created On :   26 Jun 2020 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story