जम्मू कश्मीर दुर्घटना: अनंतनाग में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से 8 लोगों की मौत, इनमें 5 बच्चे भी शामिल

अनंतनाग में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से 8 लोगों की मौत, इनमें 5 बच्चे भी शामिल
  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दर्दनाक हादसा
  • खाई में गिरने से कार सवार लोगों की हुई मौत
  • 2 महिलाएं, 1 पुरुष और 5 बच्चों की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को दर्दनाक कार हादसे में 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। अनंतनाग जिले के सिमथान-कोकेरनाग रोड से गुजर ही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए सभी लोग किश्तवाड़ से लौट रहे थे।

कार अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना

यह दुर्घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के डक्सर क्षेत्र के नजदीक इलाके में घटित हुई है। इस इलाके से गुजर रही कार गहरी खाई में लुढ़क कर गिर गई। जिसके बाद कार में सवार कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि गाड़ी ड्राइवर की वजह से अनियंत्रित हुई थी। जिस वजह से यह भीषण हादसा हुआ था। इस घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि JK03H9017 नाम की सूमो गाड़ी डकसुम इलाके के पास सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई थी।

हादसे में 8 लोगों की गई जान

इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार लोगों में से 5 बच्चे थे। जबकि, 1 पुरुष और 2 महिलाएं थी। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग किश्तवाड़ से सड़क के रास्ते वापस लौट रहे थे। फिलहाल, इस हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये परिवार किश्तवाड़ के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किश्तवाड़ से सिंथन टॉप के रास्ते से मारवाह की तरफ जा रहा था। इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

Created On :   27 July 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story