डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। सोमवार (22 जून) सुबह एक बार फिर अनंतनाग के वेरीनाग जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। तीन से चार आतंकियों की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबल घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।
Encounter has started in the forest area of Verinag Kapran area of Anantnag. Police and security forces are on the job: Jammu Kashmir Police
— ANI (@ANI) June 22, 2020
इससे पहले रविवार (21 जून) को जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ो में चार आतंकी मारे गए थे। श्रीनगर के ज़दीबल इलाके में 3 आतंकी जबकि शोपियां में एक आतंकी मारा गया था। शोपियां में मारे गए आतंकी के पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे। सुरक्षाबलों ने दोनों जगहों पर आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। मुठभेड़ के बाद इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई थीं।
JK: शोपियां-श्रीनगर की मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए, मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड
अब तक में मारे गए 42 आतंकी
1 जून- नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
2 जून- पुलवामा के त्राल में 2 आतंकी ढेर।
3 जून- पुलवामा के कंगन इलाके में मारे गए 3 आतंकी।
5 जून- राजौरी के कालाकोट में एक आतंकी मारा गया।
7 जून- शोपियां के रेबेन इलाके में एनकाउंटर में पांच आतंकवादी ढेर हुए थे।
8 जून- शोपियां के पिंजूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए थे।
10 जून- शोपियां में एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
13 जून- अनंतनाग और कुलगाम में चार आंतकवादी ढेर हुए।
16 जून- शोपियां के तुरकावनगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
18 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया।
19 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में मस्जिद में छिपे दो आतंकी ढेर।
19 जून- शोपियां के मुनंद इलाके में पांच आतंकवादी मारे गए।
21 जून- श्रीनगर के ज़दीबल इलाके में 3 आतंकी और शोपियां में 1 आतंकी मारा गया।
JK: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा और शोपियां में आठ आतंकी ढेर
Created On :   22 Jun 2020 11:33 AM IST