जशपुरनगर: बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा एवं अन्य कार्यो का किया जा रहा है भुगतान
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। जिले में बीसी सखी के माध्यम से कुल 18 करोड़ 9 लाख 33 हजार 737 रुपए की राशि का किया गया लेनदेन वृद्ध, दिव्यांग एवं ग्रामीणों की सुविधा के लिए बैंक सखी के माध्यम से भुगतान को बनाया जा रहा है सरल वित्तीय लेन देन के लिए ग्रामीणों को नहीं लगाने पड़ रहे अब बैंकों के चक्कर, कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में ग्रामीण लोगों को वित्तीय लेन-देन, पेंशन एवं मरनेगा कार्यो के मजदूरी भुगतान के लिए बैंक के चक्कर से बचाने हेतु बीसी (बैंकिग कोरेस्पोंडेंट) सखी के माध्यम से गांव में ही इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक सखी बुजुर्ग, दिव्यांग और अक्षम लोगों के घर-घर पहुंच कर उन्हें पेंशन की राशि उपलब्ध करा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक बैंकिग सुविधा पहुंचाने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं को बैंक सखी नियुक्त कर उन्हें इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इससे मनरेगा जैसी योजनाओं में मजदूरी का भुगतान भी समय पर किया जा रहा है एवं हितग्राहियों को बिना किसी समस्या के नियमित पेंशन मिल रहा है।
जिले में 24 बीसी सखी, एवं 140 पे प्वाईंट के माध्यम से आज दिनांक 18 करोड़ 9 लाख 33 हजार 737 रूपए का वित्तीय लेनदेन किया गया है। बैंक सखी बायोमीट्रिक डिवाइस, एंड्राइड फोन के साथ गांव-गांव जाकर मोबाइल बैंकिंग यूनिट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। बैंक सखी की नियुक्ति से लोगों को छोटी-छोटी राशियों के लेन-देन के लिए बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इससे आम लोगों की बैंक आने-जाने में लगने वाले समय एवं धन की बचत होगी तथा बैंकों पर पड़ने वाले दबाव में भी कमी आ रही है। बैंक सखी की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बैंक खातों के माध्यम से होने वाले अन्य मजदूरी भुगतान में तेजी तथा नियमितता आई है। बैंक सखी के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका कार्यों में लगीं स्वसहायता समूह की महिलाएं भी अपना वित्तीय लेन-देन गांव में ही कर पा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री के. एस. मण्डावी ने बताया कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों जहां बैंक की सुविधा नहीं है वहां रहने वाले ग्रामवासियों को उनके घर तक जाकर बैंक सखी द्वारा मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, लघु वनोपज एवं मितानिन इत्यादि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा और अलग-अलग विभागों की योजनाओं से जुड़े अनेक काम संचालित है। इन क्षेत्रों में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि श्रमिकों के खाते में आई मजदूरी की राशि निकालने के लिए उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़े। एनआरएलएम के अंतर्गत गांव-गांव में काम कर रहीं बैंक सखी कार्यस्थल पर पहुंचकर ही मजदूरों को नगदी रुपए उनके हाथों में सौंप रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी की नियुक्ति से आम लोगों में हर्ष एवं प्रसन्नता व्याप्त है।
ग्रामीण मजदूरों को इससे काफी राहत मिली है। सभी ने बैंक सखी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी लाभ हो रहे है तथा सभी इस सुविधा से बहुत खुश हैं। इससे मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को बिना किसी समस्या के मजदूरी भुगतान जहां कार्यस्थल पर ही मिल जा रहा है वहीं सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत मिलने वाले पेंशन में नियमितता आई है। सभी ने इस लाभप्रद योजना के संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए अपना आभार व्यक्त किया।
Created On :   11 Feb 2021 2:54 PM IST