कांकेर : पखांजूर तहसील के प्रत्येक पटवारी हल्का में गिरदावरी का सत्यापन करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, कांकेर। 02 सितंबर 2020 जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन और कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने आज पखांजूर में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रत्येक पटवारी हल्का में 10 प्रतिशत गिरदावरी कार्य का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं । गिरदावरी की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी पटवारियों द्वारा गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है , जिसका सत्यापन किया जावे । पड़ती भूमि में किसानों को एग्रो फारेस्ट्री जैसे बांस एवं मुनगा का पौधा लगाने तथा तिल,उड़द, कोदो, कुटकी, रागी , कुल्थी आदि फ़सल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा पड़ती भूमि को धीरे धीरे खेती योग्य बनाया जावे । प्रभारी सचिव श्री देवांगन ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जावे ।शासन द्वारा निर्धारित मूल्य में किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने तथा अधिक मूल्य पर खाद विक्रय की जानकारी मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, कृषि विभाग के उप संचालक एन.के.नागेश और सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
Created On :   2 Oct 2020 2:22 PM IST