​​​​​​​ उत्तर बस्तर कांकेर : खनन प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण 13 से

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
​​​​​​​ उत्तर बस्तर कांकेर : खनन प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण 13 से

डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों के लिए अभिरूचि अनुसार विभिन्न सेक्टरों एवं विषयों में कौशल उन्नयन करना चाहते है उनके लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार कैरियर काउंसलिंग विकासखण्डवार 13 से 18 जनवरी को प्रातः 10 से 03 बजे तक आयोजित करने कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा संबंधित क्षेत्र के सरपंच, सचिव, पटवारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। विकासखण्ड दूर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत पर्रेकोडो के प्रभावित ग्राम हिरंगे, वायनर और पर्रेकोड़ो, ग्राम पंचायत भीरावाही और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कच्चें के प्रभावित युवकों को 13 जनवरी को पर्रेकोड़ों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 15 जनवरी को दूर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दूर्गूकोंदल के अंतग्रर्त प्रभावित ग्राम भुरका गुडुम, हाहालदी, दोडदे, गोपालटोला, हलमालेड़ी और गरदा, मेड़ो, चाहचाड़, ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के प्रभावित गांव पड़गाल, भुस्की, ग्राम पंचायत हानपतरी के गांव ऐडगुड़, बोदेली पड़गाल, ग्राम पंचायत चिंहरो के चेमल और ग्राम पंचायत गुदुम के तुमरीसुर और बेझर के प्रभावित युवको को हाहालदी बंजारी माता मंदिर के पास प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 जनवरी को कोयलीबेड़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चारगांव, ग्राम पंचायत छोटे बोदेली के मेटा बोदेली और छोटे बोदेली, पोरोण्डी, कडमे और सोडवापारा के प्रभावितों को और अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुरेवाही, भैसासुर, टेमरूपानी, मांसबरस, बुलावंड़, पोड़गांव, कुहचे और कोदागांव के प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए चारगांव में प्रशिक्षण एवं रोजगार कैरियर काउंसलिंग आयोजित की जायेगी। क्रमांक/41/संत कच्छप समाचार अधिकारी कर्मचारी देख सकते है ई-कोष के माध्यम से जीपीएफ, डीपीएफ और वेतन की जानकारी उत्तर बस्तर कांकेर 11 जनवरी 2021/जिला कोषालय अधिकारी श्रद्धासुमन एक्का ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के लिए संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा ’’ई-कोष ऐप’’ तैयार किया गया है। उक्त ऐप का अपडेट लिंक आपको शेयर किया गया है. जिसमे शासकीय सेवक अपना जीपीएफ, डीपीएफ, एनपीएस डिडेक्शन और वेतन स्लिप देख सकते हैं तथा बिना ओटीपी के पासवर्ड रिसेट करने की सुविधा भी दी गई है।

Created On :   12 Jan 2021 9:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story