उत्तर बस्तर कांकेर : गौठानो के लिए इक्ट्ठा किया जा रहा है बेलर मशीन से तैयार पैरा बेल
डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। किसानों के खेत में बेलर मशीन द्वारा पैरा इक्टठा करने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है, बेलर मशील के प्रदर्शन द्वारा अब तक जिले में 02 हजार 542 नग बेल तैयार किये गये हैं। प्रदर्शन से इक्टठा किये गये पैरा बेल को नजदीक के गौठानों में गौठान समिति द्वारा परिवहन कर पशुओं के चारा में उपयोग के किये जाने हेतु गौठान समिति एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है। कृषि अभियांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम-लखनपुरी में लोचन नेताम, मोहम्मद इस्माईल, चांवड़ी में टुकूराम भेडिया, गोपी नायक, महेन्द्र नायक, सराधु नवागांव में कृष्णा गोटी, भेजवती तारम, गनेशा बाई, कचरू नेताम, तेलगरा में विजय मण्डावी, सारवण्डी में रेवा राम, नीरज नाग, नारद, नूतन, सुनिता बाई, पुर्षोŸाम नाग, बिहावापारा (भर्रीपारा) में कवलसिंग सोरी, भुवनलाल मरकाम, गढपिछवाड़ी में राधेश्याम, रामसेवक, रामप्रसाद, राजेन्द्र सलाम, श्याम दर्रो, शिवकुमार दर्रो के खेतों में में बेलर मशीन का प्रदर्शन किया गया जिससे 2542 नग बेल बना है। बेलर मशीन के प्रदर्शन के दौरान ग्राम सारवण्डी के सरपंच श्री पुरूषोŸाम नाग, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री चैतराम, चांवड़ी गौठान समिति अध्यक्ष श्री गोपी नायक, सरपंच श्री श्याम साय गावडे, बलोराम कश्यप सहित अन्य कृषकगण मौजूद थे।
Created On :   30 Nov 2020 1:35 PM IST