उत्तर बस्तर कांकेर : ​​​​​​​गेहूं की खेती करते देख कलेक्टर हुए खुश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उत्तर बस्तर कांकेर : ​​​​​​​गेहूं की खेती करते देख कलेक्टर हुए खुश

डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के बाईपास निर्माण कांकेर के कार्य मे प्रगति का अवलोकन करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार आज मनकेशरी के पास दुध नदी में पुलिया निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे, उक्त स्थल के करीब कृषक शिवप्रसाद कवाची के द्वारा अपने दो एकड़ खेत में गेहूं की फसल ली गई है, जिसकी रखवाली उनके द्वारा की जा रही थी। कलेक्टर को बाईपास का निरीक्षण करते देख उत्सुकतावश वे भी वहाॅ पहंुचे, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने उनके खेत में ली गई फसल के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया की उनके द्वारा दो एकड़ खेत में गेहूं की फसल ली गई है तथा लगभग 25 डिस्मिल में सागौन के पौधे लगाये गये हंै। कृषक श्री शिवप्रसाद कवाची द्वारा गेहूं की फसल लेने पर खुश होते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में धान के बदले गेहूं की फसल लेते देख कर बहुत खुशी हो रही है, रबी सीजन में भी जिले में बहुतायत रूप से धान का ही फसल देखने को मिलता है, लेकिन जागरूक किसान शिवप्रसाद कवाची ने गेहूं की फसल ली है। कलेक्टर के पूछने पर कृषक ने बताया कि गेंहू की फसल में पानी कम लगता है और ऊपज भी ठीक-ठाक हो जाता है, स्वयं के खाने के लिए गेहू रखने के बाद शेष गेहूं को बाजार में बेच देता हॅू, जिससे आमदनी भी हो जाती है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि शासन द्वारा भी फसलचक्र परिवर्तन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि किसान लाभकारी फसलों की खेती अपनाये और अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त करें।

Created On :   9 Feb 2021 9:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story