खण्डवा: अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 22 व 24 से 29 जनवरी तक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खण्डवा: अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 22 व 24 से 29 जनवरी तक

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा राज्य आनंद संस्थान द्वारा नागरिकों को सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण जीवन जीने की कला पर आधारित हैप्पीनेस प्रोग्राम ‘‘अल्पविराम‘‘ कार्यक्रम का निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में पंजीयन व अधिक जानकारी के लिए राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmp.in पर विजिट कर सकते है। अल्पविराम कार्यक्रम से लोगों के जीवन में आनंद, मानसिक शांति, तनाव मुक्ति, रिश्तों में मधुरता, आत्मानुभूति आदि की प्राप्ति एवं कई सकारात्मक बदलाव हुए है।

इससे संबंधित अन्य जानकारी राज्य आनंद संस्थान के फेसबुक अकाउंट https://www.facebook.com/RajyaAnandSansthan और यू ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/watch?v=9TywgHZcl9Q पर प्राप्त की जा सकती है। आनंद संस्थान के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री के.बी. मंसारे ने नागरिकों से अनुरोध किया है वे संस्थान के फेसबुक व यू ट्यूब अकाउंट सब्सक्राइब करें ताकि हर सूचना तत्काल मिल सके। उन्होंने बताया कि आनंद संस्थान का अल्प विराम कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण 18 से 22 जनवरी तथा 25 से 29 जनवरी 2021 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक दिया जायेगा। अल्पविराम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीयन हेतु https://www.anandsansthanmp.in/hi/anandsansthan-training पर विजिट करें। रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो तो श्री प्रदीप महतो से उनके मोबाइल नम्बर 9835738950 या श्री के.बी. मंसारे के मोबाइल नम्बर 94240766618 पर सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

Created On :   18 Jan 2021 8:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story