- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खोरा गॉव फिर मिले 7 कोरोना पॉजिटिव...
खोरा गॉव फिर मिले 7 कोरोना पॉजिटिव - संपर्क में आने से 6 परिजन भी हुये संक्रमित
डिजिटल डेस्क पन्ना/टिकुरिहा। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढता ही जा रहा तथा अब तक क्षेत्र के 8 गांव में लगभग दो दर्जन कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके है जिससे क्षेत्रवासियों के साथ साथ शासन प्रशासन के लोगों के माथे में भी चिंता की लकीरे साफ दिखाई दे रही हैं आज पूरे पन्ना जिले में आठ लोगों की जॉच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसमें सात व्यक्ति क्षेत्र के खोरा गांव के एक ही परिवार से जुड़े है जबकि आठवां संक्रमित पाया गया 24 वर्षीय युवक सलेहा थाना क्षेत्र के पटना तमोली गांव का है। बताते चले कि गुजरात से आया एक 42 वर्षीय युवक 31 जुलाई को संक्रमित पाया गया था उसके संपर्क में रहे दो पड़ोसी क्रमश: 20 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय वृद्ध 6 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाये गये। तत्पश्चात् संक्रमित पाये गये 70 वर्षीय वृद्ध के संपर्क में रहे उनके परिजनों के सेम्पल एकत्रित कर जाँच के लिए भेजे गए थे जिसमें आज प्राप्त हुयी जाँच रिपोर्ट में वृद्ध के परिवार की एक 30 वर्षीय महिला तथा क्रमश: 5, 8, 11 व 14 वर्षीय उसके बच्चों के अलावा उसका एक 35 वर्षीय देवर भी संक्रमित पाया गया है। वहीं इस परिवार के विशेष संपर्क में रहने वाले एक 38 वर्षीय पड़ोसी युवक भी संक्रमित हुआ है खोरा गांव में एक साथ 7 लोगों के कोरोना संक्रमित की खबर से स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया तथा अजयगढ़ से बीएमओ केपी राजपूत, डॉ. आरबी विश्वकर्मा, डॉ. राहुल यादव समस्त अमले के साथ खोरा गांव पहुंचे तथा संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे लोगों की सूची तैयार की गई। इस दौरान खोरा चौकी प्रभारी बीएल पाण्डेय, आरआई शारदा सोनी ने गाँव पहुंचकर संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह सील करवाया साथ ही लोगों को बीमारी से बचने के लिए पूरी सावधानी की सलाह दी। संक्रमित पाये गये सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग के महकमें द्वारा कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया।
Created On :   14 Aug 2020 6:09 PM IST