- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छेडख़ानी के विरोध पर नाबालिग की...
छेडख़ानी के विरोध पर नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या - रांझी क्षेत्र में दो दिन में हत्या की दूसरी वारदात से फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित बापू नगर में 4 बदमाशों को क्षेत्र में छेडख़ानी करने से रोकने की बात को लेकर हुई रंजिश के चलते बदमाशों ने चाकू से हमला कर एक नाबालिग की हत्या कर दी। क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी हुई हत्या की वारदात को लेकर सनसनी फैल गयी। जानकारों के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर रांझी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और पूछताछ कर हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, वहीं दो आरोपी फरार हैं। वारदात में शामिल चारों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बापू नगर क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा सिंह उर्फ कालू सिंह उम्र 17 वर्ष ने क्षेत्र में आतंक मचाने व लड़कियों से छेडख़ानी करने वाले 4 बदमाशों का विरोध किया था, इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा, मारपीट हुई थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए बीती शाम साढ़े 7 बजे बदमाशों ने कृष्णा को कॉल करके करौंदी रेलवे लाइन के पास बुलाया था। बदमाशों के बुलाने पर कृष्णा अपने साथी राज को लेकर वहाँ पहुँचा तो बातचीत के दौरान वहाँ पर बदमाशों ने चाकू से कृष्णा पर हमला कर दिया। हमले में हमलावर भी घायल हुए और कृष्णा को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गये। जानकारी लगने पर परिजनों ने कृष्णा को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
Created On :   30 Nov 2020 1:45 PM IST












