कोविड 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत प्रतिज्ञा एवं परिचर्चा से लोगो को किया जागरूक -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोविड 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत प्रतिज्ञा एवं परिचर्चा से लोगो को किया जागरूक -

डिजिटल डेस्क, नीमच। जिले में कोविड 19 अनुकूल व्यवहार सघन अभियान 7 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है, जो 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। जिले के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना के प्रति जन जागरूकता के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नीमच विकासखंड के ग्राम भरभडीया के उप स्वास्थ्य केंद्र पर एवं नीमच शहरी क्षेत्र के वार्ड 40 बघाना, हुडको कॉलोनी में उपस्थित बड़ी संख्या में लोगो को कोविड के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे एवं सीएमएचओ के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम स्वास्थ्य वं पोषण दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आम लोगो को कोविड से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। परिचर्चा के दौरान स्‍वास्‍थ विभाग के मिडिया अधिकारी रामलाल सिसोदिया, दिनेश उईके, संजय लिम्बोदिया द्वारा लोगो को कोविड अनुकूल व्यवहार करने के बारे में समझाइश दी गई और उपस्थित लोगो को कोविड के बारे में अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की प्रतिज्ञा भी दिलाई और हस्ताक्षर कराये। इस अवसर एएनएम कुसुम शिव, भावना अनखिया सीएचओ ऋतू सगर, आशा कार्यकर्ता कल्पना, सीमा बैरागी, सीमा धाकड़, प्रमिला सुतार, आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजू पाटीदार, ललिता टेलर, सविता योगी आदि‍ उपस्थित थे। चिन्हित कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी अनुकूल व्यवहार इस प्रकार है- दूर से अभिवादन करें, हाथ न मिलाये, आपस में दो गज की दूरी अवश्य रखें। घर से बहार निकलने पर हमेशा मास्क पहने एबार बार अपनी नाक, आंख, मुंह को छूने से बचे श्वसन सम्बन्धी शिष्टाचार का पालन करें। सार्वजानिक स्थानों पर न थूंके, तम्बाकू, गुटखा, खैनी आदि खाकर इधर उधर न थूंके। अनावश्य यात्रा से बचें, कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मिडिया पर अपुष्ट जानकारी न प्रसारित करें। सूचना के भरोसे मंद स्त्रोत से ही जानकारी लें।

Created On :   17 Oct 2020 3:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story