दो आरोपियों से मिला हथियारों का जखीरा, मिले हिरण के सींग

LCB raid - Weapons found from two accused, deer horns found
दो आरोपियों से मिला हथियारों का जखीरा, मिले हिरण के सींग
एलसीबी का छापा दो आरोपियों से मिला हथियारों का जखीरा, मिले हिरण के सींग

डिजिटल डेस्क, अकोला। बोरगांव मंजू पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रहमत नगर के एक मकान में बडे पैमाने पर हथियार तथा जंगली प्राणी के सींग छिपाकर रखे हुए है। ऐसी जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले को मिली। जानकारी के आधार पर उन्होंने कर्मचारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मिलते ही दल ने जानकारी की पुष्टि करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया। दल ने आरोपियों के घर की तलाशी लेने पर मकान में घातक शस्त्र के अलावा काले हिरण के सींग मिले। दल की शिकायत पर बोरगांव मंजू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। 

यहां मारा छापा
बोरगांव मंजू के रहमत नगर निवासी सलीम शाह शब्बीर शाह ने अपने घर में हथियार छिपा कर रखा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर दल ने कार्रवाई की। घर की तलाशी में वहां से बडे पैमाने पर शस्त्र मिले। पुलिस ने हथियार से सम्बन्धित कानूनी दस्तावेज मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त सामग्री को उसका भाई 32 वर्षीय साबीर शाह शब्बीर शाह इस्तेमाल करता है। दल ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

यह मिले शस्त्र 

एलसीबी दल ने घर की तलाशी में 5 धारदार लोहे की तलवार, एक गुप्ती, 3 चाकू, 1 लोहे का फायटर, बंदूक में इस्तेमाल की जाने वाले 3 लोहे व 1 स्टिल की रॉड, बंदूक में इस्तेमाल किए जाने वाले छर्रे, धातु के टुकडे, गन पावडर तथा काला हिरण के सींग समेत 9 हजार 300 रूपए का माल जब्त किया। दल की शिकायत पर बोरगांव मंजू पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी। 
 

Created On :   26 Nov 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story