वारी के मामा-भांजा खोह ने ली तीसरी जान

Lights of hundreds of families extinguished - Waris maternal uncle-nephew Khoh took third life
वारी के मामा-भांजा खोह ने ली तीसरी जान
बुझे सैकड़ों परिवारों के चिराग वारी के मामा-भांजा खोह ने ली तीसरी जान

डिजिटल डेस्क, अकोट। वारी के विख्यात मामा-भांजा खोह ने एक ही महीने में तीसरी जान ली है। अब तक सैकड़ों की जान लेेने वाले वारी के मामा-भांजा खोह में 18 मई को एक अज्ञात लाश उतराती हुई दिखी। मृतक ने सफेद शर्ट व काले रंग की पैन्ट पहनी हुई प्रथमदर्शनी दिखा है। वारी के सरपंच शिवाजी पतींगे ने हिवरखेड पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी दी गई है। इसी महीने में अकोला के राज गुढधे नामक युवक व हिवरखेड के प्रशांत पिसोले की भी इसी खोह में डूबने से मृत्यू हुई थी। अब तक सैकड़ों परिवारों के चिराग इस खोह में बुझ गए है। परंतु खोह को पाटने संदर्भ में निर्लज्ज महकमा ने सोने का बहाना लेने का आरोप संतप्त जनता कर रही है। इस खोह में डूबने वाले इस मृतक को कोई यदि पहचानता है वे इस संदर्भ में जानकारी देने की अपील हिवरखेड पुलिस ने की है।

Created On :   19 May 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story