गुनौर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई

Mahashivratri celebrated with pomp in Gunaur
गुनौर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई
गुनौर गुनौर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई

डिजिटल डेस्क, गुनौर । गुनौर तहसील परिसर एवं  शिव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारह ज्योतिर्लिंगों की एक साथ विशेष पूजा की गई। महाशिवरात्रि को पावन पवित्र पर्व मनाने के लिए शिव भक्तों में हर्षोल्लास देखा गया। अधिकतर महिलाओं ने महाशिवरात्रि का व्रत हर रखकर दिन में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिरों में फलाहार के भंडारे लगाए गए और प्रसाद वितरित किया गया। कोविड की बंदिशों के हटने के बाद यह पहला अवसर था कि शिवालयों में इतनी ज्यादा लोगों की भीड़ नजर आई। सुबह से ही मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतार लग गई। इस बीच शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। महाशिवरात्रि के लिए शिव मंदिर विशेष रोशनी और फूलों से सजाए गए थे। कई मंदिरों में पुरोहितों ने भगवान शंकर के स्वयंवर का वर्णन किया तो कहीं शिव भक्तों की कीर्तन मंडलियां चौबीसों घंटे भोलेनाथ की भक्ति में डूबी रही। 

Created On :   3 March 2022 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story