- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ...
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाएं , सांसद की अध्यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच डाकघरों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योंजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र लोंगों को दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जायें। गॉवों में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों को डाकघरों की योजनाओं की जानकारी दी जाए। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अधिकाधिक कन्याओं को मिले इसके प्रयास करें। यह निर्देश क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी दिशा समिति की बैठक में डाक घरों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, विधायक जावद प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू, समिति के सदस्यगण, कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा,कि नीमच डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय के लिए कक्ष उपलब्ध करवाकर, पासपोर्ट विभाग को सूचित किया जाए, ताकि शीघ्र ही पासपोर्ट कार्यालय का कामकाज नीमच से प्रांरभ हो सके। बैठक में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि नीमच कनावटी सडक व अन्य सडकें जो बरसात में खराब हो गई है। उनकी मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। सांसद ने कहा कि नई दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से नीमच जिले को जोडने के लिए प्रस्ताव तैयार कर, समिति को उपलब्ध करवाएं । सडकों के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने बैठक में कहा कि ब्रिज निर्माण के कार्यो को प्राथमिकता से प्रारंभ कर पूरा करवाये और यदि कोई ठेकेदार ब्रिज निर्माण का कार्य करने में रूची नहीं ले रहा है, तो उसका अनुबंध निरस्त कर, उसे ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाये। बैठक में सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक के महाप्रबंधक के उपस्थित नहीं होने पर, उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। बैठक में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने पालसोडा सडक चीताखेडा, जीरन सडक की खराब स्थिति की और ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनकी भी मरम्मत करवाने की बात कही। विधायक श्री परिहार ने जायका परियोजना तहत स्वीकृत नल जल योजना मे नीमच शहर व औद्योगिक क्षेत्र को शामिल करने का सुझाव दिया। विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मनासा क्षेत्र के सभी गांवों को उक्त योजना में शामिल करने की बात कही। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, द्वारा पी.आई.यू. द्वारा निर्माणाधीन कार्यो, लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित कार्यो, जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सभी निर्माण विभागों को निर्देशित किया गया कि वे नवीन स्वीकृत कार्यो की सूचना जानकारी संबंधित विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों को तत्काल उपलब्ध करवाये और उन कार्यो की शुरूआत भूमिपूजन कार्यक्रम कर करवाये। बैठक में जल निगम की गांधी सागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि इस योजना में नीमच,मंदसौर जिले के 1135 गांवों में हर घर तक नल कनेक्शन देकर शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जायेगा। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग स्थापित करने हेतु 25 लाख रूपये तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। बैंकर्स हितग्राहियों को चयनित कर, प्रत्येक बैंक ज्यादा से ज्यादा उद्योगो के लिए ऋण प्रदान कर स्थापित करवाये। बैठक में कृषिविभाग, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पात्रता पर्ची वितरण सहित स्वरोजगार योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य स्वीकृत प्रकरण एवं लाभांवित हितग्राहियों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में श्री हेमंत हरित, श्री महेन्द्र भटनागर समिति के सदस्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   10 Sept 2020 3:57 PM IST