बैतूल सहित चार जिलों में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित मास्क शत्-प्रतिशत् बिके जीवन शक्ति योजना में बनाये 10 लाख से अधिक मास्क

Masks manufactured by women entrepreneurs in four districts, including Betul
बैतूल सहित चार जिलों में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित मास्क शत्-प्रतिशत् बिके जीवन शक्ति योजना में बनाये 10 लाख से अधिक मास्क
बैतूल सहित चार जिलों में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित मास्क शत्-प्रतिशत् बिके जीवन शक्ति योजना में बनाये 10 लाख से अधिक मास्क

डिजिटल डेस्क, बैतूल। कोरोना संकट काल में नागरिकों को कम कीमत पर मास्क उपलब्ध करवाने और महिला उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गयी जीवन शक्ति योजना में अभी तक महिला उद्यमियों द्वारा 10 लाख 22 हजार से अधिक मास्क बनाये जा चुके है। महिला उद्यमियों द्वारा बनाये गये मास्कों में से 4 लाख 75 हजार मास्क की बिक्री हो चुकी है। छिन्दवाड़ा, सीधी, हरदा और बैतूल जिले में महिला उद्यमियों द्वारा बनाये गये शत-प्रतिशत मास्कों की बिक्री जिला कलेक्टर्स द्वारा करवाई जा चुकी है। जीवन शक्ति योजना में शहरी क्षेत्र की महिला उद्यमियों को कोरोना संकट काल में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये मास्क निर्माण का कार्य सौंपा गया है। योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्रों से 10 हजार से अधिक महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। इन महिला उद्यमियों को 10 लाख 22 हजार मास्क बनाने का कार्यादेश दिया गया था। अभी तक महिला उद्यमियों द्वारा करीब 10 लाख मास्क बनाये जा चुके हैं, जिसका भुगतान किया जा चुका है। महिला उद्यमियों से 11 रूपये प्रति मास्क जिला स्तर पर खरीदे गये हैं। कोरोना संकटकाल में जीवन शक्ति योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।

Created On :   20 July 2020 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story