- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- रापनि के शासन में विलीनीकरण के लिए...
रापनि के शासन में विलीनीकरण के लिए सरकार को घेरेंगे

डिजिटल डेस्क, अकोला। रापनि कर्मचारियों की ओर से रापनि का शासन में विलीनीकरण करने के लिए किए जा रहे आंदोलन को भाजपा का पूरा पूरा समर्थन है। इसके अलावा रापनि कर्मचारियों की जो भी मांगें है उन मांगों को मंजूर कराने के लिए हम सभा में राज्य सरकार को घेरेंगे ऐसा आश्वासन बुधवार को बस डिपो क्रमांक 1 में आंदोलन कर रहे रापनि कर्मचारियों को विधायक डॉ रणजित पाटिल ने दिया। वे आंदोलनकर्ताओं से मुलाकत करने उक्त स्थल पर बुधवार दोपहर पहुंचे थे। जहां पर रापनि कर्मचारियों ने उन्हें अपनी समस्याएं गिनाई।
विलीनीकरण की मांग को लेकर चक्का जाम किए बैठे राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों का पुनरुच्चार करते हुए बुधवार को आंदोलन पंडाल में आंदोलन जारी रख कर सरकार के प्रति अपना रोष जारी रखा है। इस आंदोलन में एसटी के पुरुष व महिला कर्मचारी शामिल हुए है। बस डिपो क्रमांक एक के अहाते में पंडाल डाल कर ठीय्या डालकर बैठे एसटी के कर्मचारियों ने पिछले 44 दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में काम बंद आंदोलन छेड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर आंदोलन के चलते रापनि को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
निलंबन रोके शासन
रापनि कर्मचारियों की ओर से मांग की गई है कि आंदोलन में शामिल कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है, यह कार्रवाई तत्काल रोकी जाए इसी के साथ जो कर्मचारी आंदोलन छोड़ काम पर लौट आए है उन कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी यह भी शासन स्पष्ट करें।
Created On :   17 Dec 2021 5:42 PM IST