- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- मप्र: मोमोज वाला निकला कोरोना...
मप्र: मोमोज वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए सैकड़ों लोग, बढ़ी प्रशासन की चिंता
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच ग्वालियर में मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल ठेले वाले के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की गई है।
जिलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया, बिरलानगर निवासी 28 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति के संपर्क में अब तक सैकड़ों लोग आ चुके हैं। लोगों से कहा गया है कि वह अपनी जांच अवश्य करा लें।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार बिरलानगर निवासी व्यक्ति गोला का मंदिर पर जीतू हट मोमोज एवं सीपी कलोनी मुरार में देहली हट मोमोज के नाम से ठेला लगाता था। ठेला लगाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण जो लोग भी उसके संपर्क में आए हैं उनसे जिला चिकित्सालय मुरार में जांच कराने को कहा गया है।
Created On :   22 Jun 2020 12:18 PM IST