मुंगेली : जिले में जैविक खेती करने वाले किसानों की बनेगी डायरेक्ट्री

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुंगेली : जिले में जैविक खेती करने वाले किसानों की बनेगी डायरेक्ट्री

डिजिटल डेस्क, मुंगेली। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मंे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मेें कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले में जैविक खेती करने वाले किसानों की डायरेक्ट्री बनायी जाएगी। डायरेक्ट्री में जैविक खेती करने वाले किसानों की नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख होगा। ताकि किसानों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञो द्वारा जैविक और उन्नत खेती, जैविक खाद आदि के बारे में जानकारी दिया जा सके। इसी तरह उन्होने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता को भुगतान, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र (एन आर सी) केंद्र में बच्चों की संख्या कम होने पर अपनी नराजगी व्यक्त की और एनआरसी केंद्र में बच्चों की संख्या बढाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने किसान सम्मान निधि और किसान न्याय योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कृषि,मस्त्य, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग द्वारा जारी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य और सतत रूप से किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 18 दिसम्बर को मुंगेली जिले का प्रवास संभावित है। मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 दिसम्बर को जिले के विकास खण्ड़ लोरमी के लालपुर धाम और मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम अमरटापू (मोतिमपुर) में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो सकते है। इस हेतु उन्होने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सौर सूजला योजना के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन 16 दिसम्बर को विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से अनेक योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियों को जानकारी अपड़ेट करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव हायर सेकेंडरी विद्यालय में स्थापित जिला ग्रंथालय में पुस्तको, पत्र-पत्रिकाओं के अलावा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय और मल्टीयूटिलिटी सेंटर के बारें में जानकारी प्राप्त की और वहां यथा शीघ्र सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने वन अधिकार पत्रक, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरी अधिकारी भी मौजूद थे।

Created On :   14 Dec 2020 11:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story