मुंगेली : पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुंगेली : पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार

डिजिटल डेस्क, मुंगेली। कलेक्टर ने किया हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना मुंगेली 24 नवंबर 2020 पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार रथ आज 24 नवम्बर को जिला मुंगेली के कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2020 को दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2020 पुरूष नसबंदी पखवाडा आयोजित है। दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के दौरान क्षेत्र के समस्त आर.एच.ओ.(पुरूष), आर.एच.ओ.(महिला) महिला पर्यवेक्षक, पुरूष पर्यवेक्षक, शहरी क्षेत्र मितानिन एवं जिला समन्वयक मितानिन द्वारा पुरूष नसबंदी हेतु हितग्राहियों का चयन कर सुची तैयार की जाएगी तथा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान सूचीबद्व हितग्राहियो को पुरूष नसबंदी सेवा प्रदान की जावेगी। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर बैनर, दीवार लेखन, स्लोगन लेखन एवं स्वास्थ्य संस्थाओ की ओपीडी पर्ची में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मुहर (सील) के माध्यम से जन जागरूकता लाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर हितग्राहियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ कार्यक्रम किया जा रहा है। इस वर्ष के लिए दिये गये स्लोग्न एवं नारा ’’परिवार नियोजन में पुरूषों की साझेदारी जीवन में लाये स्वास्थ्य और खुशहाली‘‘ है। जिला चिकित्सालय रामगढ़ मुंगेली, मातृ एवं शिशु अस्पताल 50 बिस्तर लोरमी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पथरिया में पुरूष नसबंदी की सेवा हितग्राहियों को प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री संतूलाल सोनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.डी. तेदवें सहित डॉ. कमलेश खैरवार, डॉ. शिव पाल सिंह सिदार, डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक एवं डॉ. सोनाली मेश्राम उपस्थित थे

Created On :   25 Nov 2020 9:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story