दोनों ही वर्ग में नागपुर की टीमें रही उपविजेता, लड़कों में अमरावती लड़कियों में भंडारा बने चैम्पियन

Nagpur teams were the runners-up in both the categories
दोनों ही वर्ग में नागपुर की टीमें रही उपविजेता, लड़कों में अमरावती लड़कियों में भंडारा बने चैम्पियन
विजेता टीम दोनों ही वर्ग में नागपुर की टीमें रही उपविजेता, लड़कों में अमरावती लड़कियों में भंडारा बने चैम्पियन

डिजिटल डेस्क, अकोला। ग्राम म्हैसपूर में खेली गई 48 वीं विदर्भ राज्य स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में अमरावती ने नागपुर को 21 अंकों से तथा लड़कियों में भंडारा ने नागपुर को 8 अंकों से पराजित करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। जबकि दोनों ही गुटों में नागपुर की टीमें उपविजेता रही।इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। स्पर्धा के हर मुकाबले मे कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंत में लड़कों मे अमरावती एवं लड़कियों में भंडारा टीम ने जीत का सेहरा पहना। श्री शिवाजी संघ म्हैसपूर व सक्षम प्रतिष्ठान शिर्ला के संयुक्त तत्वावधान में, अकोला जिला कबड्‌डी एसोसिएशन के तकनीकी सहकार्य से एवं विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी की स्थानीय विकास निधि से 25 से 27 फरवरी के दरमियान 48 वीं विदर्भ राज्य स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विदर्भ अंतर्गत आनेवाले 11 जिलों से 11 महिला व 11 पुरुष टीमें सहभागी हुए थे। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नागपुर व वर्धा टीम के बीच खेला गया इस मुकाबले में वर्धा को पराजित करते हुए नागपुर टीम ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमी फाइनल में अमरावती ने चंद्रपुर को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम मुकाबला नागपुर व अमरावती के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अमरावती टीम नागपुर पर शुरुआत से ही हावी नजर आई। मुकाबले के अंत तक यही हाल रहा। मुकाबले के अंत तक नागपुर टीम ने 20 अंक बनाए जबकि अमरावती टीम ने उत्तर में 41 अंक बनाकर 48 वीं विदर्भ राज्य स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता का विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं लड़कियों के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में नागपुर ने अकोला को पराजित कर अंतिम मुकाबले के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया जबकि दूसरे सेमी फाइनल अमरावती को मात देकर भांडारा फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला भंडारा व नागपुर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया किन्तु अंत में भंडारा टीम ने 26-18 के अंतर से नागपुर को पराजित कर विजेता होने का बहुमान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में श्री चंदेल, सैय्यद मकसूद, भटकर, उमाकांत कवडे, विकास नवघरे, राजू राठोड पंच की भूमिका ने निभाई। ऐसी जानकारी अकोला जिला कबड्‌डी एसोसिएशन के सचिव वासूदेवराव नेरकर ने दी।

Created On :   1 March 2022 8:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story