अब 19 कोचों के साथ चलेगी नांदेड़- जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस

Nanded-Jammu Tawi Humsafar Express will now run with 19 coaches
अब 19 कोचों के साथ चलेगी नांदेड़- जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस
अकोला अब 19 कोचों के साथ चलेगी नांदेड़- जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, अकोला. दक्षिण मध्य रेलवे लाइन पर अकोला के रास्ते चलने वाली हमसफर नांदेड़-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस के दोनों ओर कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसलिए यह ट्रेन अब 19 डिब्बों के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 12751 और 12752 हुजूर साहिब नांदेड़-जम्मू तवी-हुजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस अकोला होकर चलती है। इन ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे अंतर्गत आनेवाले नांदेड प्रशासन ने कोचों के डिजाइन और संख्या में स्थायी रुप से बदलाव करने का फैसला किया है।हुजूर साहिब नांदेड़-जम्मू तवी (12751/12752) साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित श्रेणी का कोच स्थायी रूप से विस्तारित है। 8 अप्रैल से नांदेड़ से और 10 अप्रैल से जम्मू तवी से जाने वाली ट्रेनों में कोचों का विस्तार किया जाएगा। इस डिब्बे के जुड़ने से ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे। इसमें दो लगेज कम जेनरेटर ब्रेक वैन, एक पेंट्रीकार, 10 थर्ड क्लास वातानुकूलित डिब्बे और छह सेकेंड क्लास बेड (स्लीपर क्लास) डिब्बे होंगे। अतिरिक्ता यान लगाए जाने से वेटिंग टिकटवाले यात्रियों को आसानी से बर्थ उपलब्ध हो जाएगी व वह आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। ऐसी जानकारी दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड मंडल की ओर से दी गई है।

Created On :   3 April 2022 10:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story