- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया...
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया
डिजिटल डेस्क, नीमच। जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओ पर केंसर को लेकर जन जागरूकता के लिए राष्ट्रीय केंसर दिवस 7 नवम्बर 2020 को संगोष्ठिया,परिचर्चा ओर रेली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। नीमच जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगो को केंसर के बारे जानकारी दी गई।जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरवार,सिरखेडा, भरभडीया,देवरी खवासा,नेवड,देवरान सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ,एएनएम्,एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ताओं ओर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ओर बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति में केंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। केंसर क्या होता है–शरीर में कोशिकाओ के समूह की अनियंत्रित वृद्धि होना कैंसर है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती है,तो केंसर शरीर के अन्य हिस्सो मे फेल जाता है।केंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। यदि केंसर का सही समय पर पता न लगाया गया तो ओर उपचार ना हो,तो इससे मोत का जोखिम बड सकता है।केंसर होने के मुख्य कारणों में धूम्रपान करना,मोटापा,अल्कोहल का अत्यधिक उपयोग,शारीरिक तोर पर निष्क्रिय रहना शामिल है। केंसर कई प्रकार होते है-जैसे स्तन केंसर,सर्वाइकल केंसर फेफड़े का केंसर,मुह एवं गले का केंसर,ब्रेन केंसर आदि।जल्दी पहचान ओर उपचार से केंसर ठीक हो सकता है। भारत में यह रोग तेजी से लोगों को शिकार बना रहा है।केंसर के उपचार की व्यवस्था जटिल होती है।इस बीमारी से लड़ने का सबसे मजबूत तरीका इसके बारे में जागरूकता ओर जल्द से जल्द इसकी पहचान होना,जिससे सही समय पर इलाज कर इससे बचा जा सकता है।
Created On :   9 Nov 2020 1:27 PM IST