- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा...
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया उत्कृष्ट विद्यालय, नीमच के विद्यार्थियों ने लिया भाग, कोर्ट विजिट कर हुये उत्साहित
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जन्म तिथि 11 नवम्बर 2020 को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में 11 नवम्बर, 2020 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये आयोजन किया गया। शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय, नीमच के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण नें सहभागिता की। माननीय जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हृदेष ने अपने उद्बोधन में संविधान, संसद विधायिका एवं कार्यपालिका के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान कर, सहज वार्तालाप स्थापित किया। उन्होंने मोटर व्हीकल अधिनियम के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुये, वाहन बीमा के महत्व एवं बीमा विहीन वाहन से किसी व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उत्पन्न दुष्परिणामों से भी बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम को विशेष न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री संजय कुमार जैन ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निःशुल्क सेवाओं एवं सहायता प्राप्त करने के तरीको के बारे में बताने के साथ ही, चाईल्ड हेल्प लाईन, वन स्टाप सेंटर से कैसे सहायता प्राप्त की जा सकती है, इस संबंध में भी जानकारी प्रदान की तथा पोक्सों एक्ट के संबंध में भी उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय, नीमच के शिक्षक श्रीमती ललिता हरीत, श्रीमती पुष्पलता सक्सेना, श्री हसन अली सय्यद, श्री हेमन्त छपरवाल एवं बच्चों के पालकगण भी उपस्थित थे। कोर्ट विजिट कर, स्कूली बच्चे न्यायालयीन प्रक्रिया से रूबरू हुए:- कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जिला एवं सत्र न्यायालय तथा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम अंतर्गत स्थापित विशेष न्यायालय में विजिट किया एवं न्यायालयीन प्रक्रिया से रूबरू हुये। अपर जिला न्यायाधीश, सचिव श्री संजय कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं को कोर्ट विजिट कराते हुये उन्हें एफ.आई.आर., पुलिस की विवेचना, सिविल प्रकरण एवं क्रिमीनल प्रकरण की प्रक्रिया, साक्ष्य, जमानत, निर्णय, अपील संबंधी प्रावधानों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने विशेष न्यायाधीश पोक्सों एक्ट श्री विवेक कुमार के न्यायालय में चल रही जमानत संबंधी सजीव कार्यवाही को देखा एवं समझा। विद्यालय की ओर से व्याख्याता श्रीमती पुष्पलता सक्सेना एवं शिक्षिका श्रीमती ललिता हरीत ने कार्यक्रम के लिये प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। प्रमाण-पत्र प्रदान कर छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान:- विदित है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, नीमच में 08 सितम्बर 2020 को ‘‘डा.राधाकृष्णन-एक शिक्षाविद्’’ विषय पर आनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं ‘‘बालिका शिक्षा’’ विषय पर आनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा उक्त प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हृदेष द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों का सम्मान किया गया।
Created On :   12 Nov 2020 3:26 PM IST