उपमुख्यमंत्री की अनदेखी को लेकर राकांपा ने किया भाजपा का विरोध

NCP opposes BJP for ignoring Deputy Chief Minister
उपमुख्यमंत्री की अनदेखी को लेकर राकांपा ने किया भाजपा का विरोध
 रिसोड़ उपमुख्यमंत्री की अनदेखी को लेकर राकांपा ने किया भाजपा का विरोध

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को देहू में सम्पन्न कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अनदेखा किए जाने से रिसोड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से तहसीलदार रिसोड़ को ज्ञापन सौंपकर भाजपा का कड़ा निषेध किया गया । ज्ञापन में अवगत कराया गया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे आने पर पालकमंत्री होने के नाते मोदी का स्वागत करने के साथही देहू स्थित संत तुकाराम महाराज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे । इस दौरान पुणे जिला पालकमंत्री होने के नाते उन्हें डा. बाबासाहब आंबेडकर के संविधान के अनुसार उक्त स्थान पर भाषण का अवसर देना चाहिए था लेकिन जानबुझकर उन्हें अनदेखा कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का अपमान किया गया । इस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री ने संपूर्ण महाराष्ट्र का अपमान करने का कृत्य वहां पर किया । इस मामले का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रिसोड़ तहसील की ओर से कड़ा निषेध करते हुए तहसीलदार रिसोड़ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया । ज्ञापन पर राकांपा तहसीलाध्यक्ष तेजराव पाटिल वानखेडे, पूर्व तहसीलाध्यक्ष दिलीपराव बोरकर, पंस सदस्य गजानन आरु, तहसील कार्याध्यक्ष गजानन आवताडे, पंस सभापति केशरबाई हाडे, जिला महासचिव सुभाष कुटे, विनोद दिनकर हाडे, पूर्व पार्षद संतोष बाबर, सोशल मीडिया तहसीलाध्यक्ष गणेश देगांवकर, युवक शहराध्यक्ष गोपाल मोरे, विकास झुंजारे, रवींद्र खंदारे, प्रशांत नगरकर, वसंता टाले, सय्यद नदीम के हस्ताक्षर है । इस अवसर पर राकांपा के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
 

Created On :   17 Jun 2022 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story