नीमच: मंत्री सखलेचा द्वारा "कैच द रेन" पोस्‍टर का विमोचन जल संरक्षण अभियान कैच द रेन का शुभारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नीमच: मंत्री सखलेचा द्वारा "कैच द रेन" पोस्‍टर का विमोचन जल संरक्षण अभियान कैच द रेन का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच नेहरु युवा केन्द्र नीमच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘’ कैच द रेन’’ पोस्टर का विमोचन प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मुख्य आतिथ्‍य एवं विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि नेहरु युवा केन्द्र युवाओं का संगठन है, जल संरक्षण अभियान में नेहरु युवा केन्द्र की भागीदारी से ये अभियान सफल होगा। विधायक श्री परिहार ने कहा कि आज हमे जल को सहेजने की आवश्यकता है और प्रधानमंत्री जी ने अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाकर जल संरक्षण संरचनाओं पर कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ लेखाकार श्री अरविंद सक्सेना, ने कहा कि जल संरक्षण और बारिश की एक-एक बूंद को सहेजने के लिये नेहरु युवा केन्द्र, नीमच स्वयं सेवकों के माध्यम से गाँव-गाँव जागरुकता कार्यक्रम चलाएगा। कार्यक्रम में एन.वाय.वी. खुशबू पाटीदार, अर्पिता पामेचा, कविता शर्मा, रितेश टेलर, राहुल कछावा, प्रवीण राठौर, अजय सेन, राहुल जाटव उपस्थित थे। जिला युवा अधिकारी सुश्री शालिनी तिवारी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि जब हम मिलकर मजबूती से प्रयास करते हैं तो असम्भव को भी संभव कर सकते हैं। जब जन-जन जुड़ेगा, जल बचेगा। इसी क्रम में नेहरु युवा केन्द्र 50 ग्राम के युवा एवं महिला मण्डल, एन.वाय.वी. जागरुकता के माध्यम से जल के महत्व, वर्षा जल संचयन और भूजल के स्तर के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Created On :   2 Jan 2021 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story